• Home
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • About us
  • Contact us
  • SUBMIT ARTICLE

TechGuruHindi - Tech information in Hindi

Google se paise kaise kamaye

इस इंटरनेट के दौर में इंटरनेट से पैसे कमाने वाले लोगो की संख्या दिन-भर-दिन बढ़ रही है। यूँ तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन ज्यादातर लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के मामले में Google पर ही अधिक विश्वास करते हैं, क्योकि Google विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन तो है ही साथ ही में ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में भी Google एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है।

अगर आप भी इंटरनेट पर Google के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Google से पैसे कैसे कमायें? इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। तो चलिए दोस्तों जानते हैं -


Google से पैसे कैसे कमायें?

आपको बता दें कि Google से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जो आजकल बेहद चर्चाओं में हैं और उन तरीकों के जरिए आजकल बहुत सारे लोग Google से अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहे हैं। तो आइये जानते हैं -

1. Google Adsense

Google Adsense यह Google कम्पनी के द्वारा शुरू किया गया प्रोग्राम है जिसके जरिए Google विज्ञापन करने का कार्य करता है। Google Adsense प्रोग्राम के जरिये Google अपनी कमाई तो करता ही है साथ ही में जो लोग Google की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं वे लोग भी Google के इस प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग वेबसाइट या फिर अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट आदि प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं। आप इन सभी प्लेटफॉर्म्स में Google Adsense का इस्तेमाल करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स से Google Adsense के जरिये पैसे कैसे कमायें? आइये इसके बारे में विस्तार से जानें -

YouTube

अगर आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप YouTube का सहारा ले सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि YouTube पूरे इंटरनेट का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। YouTube के कई करोड़ो यूजर्स हैं, जिसमें से अधिकतर यूजर्स Viewers हैं और कुछ यूजर्स Creators हैं।

अगर आप YouTube पर Google Adsense की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको YouTube Creator बनना होगा अथार्त आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा और उस चैनल पर Videos upload करनी होगी। जब आपके YouTube चैनल पर 1 हजार Subscriber और 4 हजार घंटे का Watchtime पूरा हो जाए तब आप अपने YouTube चैनल को Google Adsense से Link कर सकते हैं।

जब आपका YouTube चैनल Google Adsense से Link हो जाएगा तब आपके YouTube चैनल की Videos में विज्ञापन आने लगेगें और Google Adsense आपको उन्ही विज्ञापनों का पैसा देगा। Google Adsense से पैसे कमाने के मामले में YouTube एक बेहद अच्छा प्लेटफार्म है। आप भी YouTube पर कार्य करके Google Adsene से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 

  • YouTube क्या है?
  • YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

Blogging Website

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए Blogging करना भी एक बेहद अच्छा विकल्प है। Blogging करने के लिए आपको Blogging Website बनानी होगी और आपको उस Blogging Website पर लेख(Articles) लिखकर Publish करने होंगे। तो आइये दोस्तों हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझाते हैं -

सबसे पहले आप यह जान लें कि Blogging करने के लिए आपको किसी भी विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए अथार्त जिस विषय पर आप अच्छे से लेख(Article) लिख सकें, उसी विषय पर आप अपनी Blogging Website शुरू करें। Blogging Website बनाने के लिए आप Blogger.com नाम की Blog Making Website का सहारा ले सकते हैं, आपको बता दें कि Blogger.com स्वयं Google कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है।

Blogger.com पर अपनी Blogging Website शुरू करने के बाद आपको अपनी Blogging Website में लेख(Articles) लिखकर Publish करने होंगे। जब आपकी Blogging Website पर बहुत-सारे लेख(Articles) हो जायें तब आपको अपनी Blogging Website का SEO करना होगा। आपको बता दें कि अधिकतर Websites पर Traffic लाने के लिए SEO करना ही पड़ता है, लेकिन कई बार यह भी देखने को मिला है कि बिना SEO किये भी कुछ Websites पर कई लाखों की संख्या में Traffic आ जाता है।

जब आपकी Blogging Website पर Traffic आने लग जाए तब ही आप अपनी Blogging Website से पैसे कमा सकते हैं। अपनी Blogging Website से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Blogging Website पर विज्ञापन लगवाने होंगे जिसके लिए आपको अपनी Blogging Website को Google Adsense से Link करना होगा। उसके बाद Google Adsense आपकी Blogging Website को Review करेगा और जब आपकी Blogging Website विज्ञापन के लिए अथवा Monitization के लिए Approve हो जाएगी तब आपकी Blogging Website पर विज्ञापन आने लग जायेंगे और आपको उन्ही विज्ञापनों का पैसा मिलेगा। आजकल बहुत सारे लोग Blogging करके Google Adsense से अच्छे-खासे पैसे कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Blogging क्या होता है? जानिए विस्तार से

Website

अगर आप किसी भी प्रकार की Website चलाते हैं और आप अपनी Website से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Google Adsense का सहारा ले सकते हैं। जिस प्रकार Blogging Website से पैसे कमाने के लिए Blogging Website को Google Adsense से Link करना पड़ता है ठीक उसी तरह अन्य किसी भी प्रकार की Website से पैसे कमाने के लिए उसे भी Google Adsense से ही Link किया जाता है।

जब आप अपनी Website को Google Adsense से Link कर लेंगे अथवा जब आपकी Website को Google Adsense से Monitization के लिए Approval मिल जाएगा तब आपको अपनी Website पर Google Adsense के विज्ञापन लगाने होंगे। जब आपकी Website पर Google Adsense के विज्ञापन आने लग जायेंगे तब आप अपनी Website से Google Adsense के जरिये पैसे कमा सकते हैं। किसी भी प्रकार की Website से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है।


2. Google Admob

Google Admob एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से कमाई करने के लिए आपको खुद के Android App की जरूरत पड़ेगी अथार्त Google Admob Google के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए केवल वे लोग ही कमाई कर सकते हैं जिनके पास स्वयं के Android App हैं और उनके Android App Google Play Store पर Published हैं।

अगर आप एक Android App Developer हैं और आपने कोई Android App Develop किया है या फिर आपने अपना Android App किसी और Developer से Develop करवाया है और साथ ही में आप अपने Android App के जरिये पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो Google Admob प्लेटफार्म आपके लिए ही है। जो लोग Android App Development का कार्य करते हैं वे लोग Google Admob से भलीभाँति परिचित होंगे।

Google Admob से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Android App को Google Admob से Link करना होगा। अपने Android App को Google Admob के साथ Link करने से पहले आपको अपने Android App को Google Play Store पर Publish करना होगा, जिसके बाद ही आप अपने Android App को Google Admob से Link कर पाएंगे। 

अपने Android App को Google Play Store पर Publish करने के बाद जब आप अपने Android App को Google Admob से Link कर देंगे, उसके बाद जितने ज्यादा लोग आपके Android App को Google Play Store से Download/Install करके इस्तेमाल करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे Google Admob से कमा पाएँगे।


3. Google Opinion Rewards

Google Opinion Reward Google द्वारा निर्मित एक ऐसा App है जिसके जरिए Google समय-समय पर लोगो से उनकी राय मांगता है और जो लोग इस App में Google के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं उन्हें Google की तरफ से पैसे मिलते हैं जोकि Google Play Balance में जमा होते हैं। दूसरे शब्दों में, इस App में Google थोड़े-थोड़े दिनों में Survey करता रहता है। जो लोग इस App में Google के द्वारा किये जाने वाले Survey में अपनी राय देते हैं उन्हें Google की तरफ से Google Play Balance में पैसे मिलते हैं।

आपको बता दें कि Google Opinion Rewards से आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं और साथ ही में Google Opinion Rewards से कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक खाते में भी नहीं ड़ाल सकते हैं। इस App से कमाए गए पैसे Google Play Balance में इकट्ठा होते हैं और Google Play Balance में इकट्ठा हुए पैसों का इस्तेमाल केवल Google Play Store की Paid Files (जैसे - Paid Apps, Paid Games, Paid Books और Paid Movies आदि) को खरीदने में ही किया जा सकता है।


निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको Google से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है, वे सभी बेहद ही जबरदस्त तरीके हैं और इन तरीकों की मदद से आजकल बहुत-सारे लोग Google से अच्छे-खासे पैसे कमा भी रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे दी हुई जानकारी Google से पैसे कैसे कमायें जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।

Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Google kya hai in hindi

इंटरनेट के लगभग सभी यूजर्स ने Google का नाम तो जरूर सुना ही होगा क्योकि इंटरनेट की दुनिया में Google एक बहुत प्रसिद्ध नाम है। लेकिन कई लोगो के मन में Google से सम्बन्धित कुछ प्रश्न होते हैं जैसे - Google क्या है? और Google का आविष्कार किसने किया है? आदि जैसे और भी बहुत प्रकार के प्रश्न लोगो के मन में होते हैं।

तो दोस्तों अगर आपके मन में भी Google से सम्बन्धित प्रश्न हैं या फिर आप भी Google के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Google क्या है? इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


Google क्या है? (What is Google in Hindi)

इंटरनेट पर Google एक अहम भूमिका निभाता है क्योकि इंटरनेट के ज्यादातर यूजर्स Google के सर्च इंजन की मदद से ही जानकारियों को इंटरनेट पर खोजते हैं। इंटरनेट पर Google एक सर्च इंजन के रूप में बहुत मशहूर है लेकिन आपको बता दे कि Google सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं है, बल्कि Google एक मल्टीनेशनल कंपनी भी है जो इंटरनेट सम्बन्धी सेवाएँ और उत्पाद (Service and Products) प्रदान करती है।

उदाहरण के तौर पर, इंटरनेट पर जानकारी को खोजने के लिए Google Company का सर्च इंजन ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, ये तो आप जानते ही होंगे। इसके अलावा, मोबाइल फ़ोन का सबसे प्रसिद्ध Operating System Android भी Google Company का ही एक उत्पाद(Product) है, सबसे प्रसिद्ध Web Browser Chrome भी Google Company का ही एक उत्पाद है और वर्तमान में तो Google Company मोबाइल भी बनाने लग गई है। इसी प्रकार Google Company और भी बहुत प्रकार की सेवाएं और उत्पाद प्रदान करती है जिनके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं।

Google का पूरा नाम -

  • G - Global                
  • O - Organization of 
  • O - Orientated         
  • G - Group                 
  • L - Language of      
  • E - Earth                  

Google के Products -

Google के मल्टीनेशनल कंपनी है जिसके चलते इसकी बहुत सारी सेवाएं (Services) और उत्पाद (Products) उपलब्ध हैं तो आइये इनके बारे में जानते हैं -

  • Google Search Engine - यह Google कंपनी द्वारा प्रदान करी जाने वाली विश्व की सबसे चर्चित सेवा (Service) है, जिसकी मदद से लोग इंटरनेट पर जानकारियाँ खोजते हैं।
  • YouTube - यह विश्व का सबसे प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिसके इस्तेमाल से दुनिया भर के लोग ऑनलाइन/ऑफलाइन वीडियोस देखने के साथ-साथ वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड भी करते हैं।
  • Blogger - यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर हर कोई फ्री में अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाकर अपने आर्टिकल्स को अपनी ब्लॉग वेबसाइट में Publish कर सकता है।
  • Android - यह एक Operating System है, आजकल ज्यादातर मोबाइल फ़ोन्स Android Operating System पर ही आधारित होते हैं।
  • Google Chrome - यह सबसे प्रसिद्ध Web Browser है। जिसको बेहद ही आसानी से, तेज स्पीड के साथ और सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Gmail - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली ई-मेल सेवा (Email Service) है जोकि अपने यूजर्स को ई-मेल आईडी प्रदान करने का कार्य करती है।
  • Google Adsense - यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके जरिए Google सभी वेबसाइटस और यूट्यूब चैनल्स पर विज्ञापन लगाने का कार्य करता है। वेबसाइटस और यूट्यूब चैनल्स के Owners ज्यादातर Google Adsense प्रोग्राम के जरिए ही कमाई करते हैं।
  • Google Ads/Adwords - यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके जरिए कुछ कंपनीज अपने प्रोडक्ट,वेबसाइट/URL Link आदि का विज्ञापन Google से करवाते हैं।
  • Google Play Store - यह Google का एक ऐसा Store है जहाँ Android Operating System पर चलने वाले सभी Apps और Games उपलब्ध होते हैं।
  • Google Maps - इसके जरिए लोग अपना Location जान सकते हैं और साथ ही में किसी भी जगह का Map भी देख सकते हैं।
  • Google My Business - इसके जरिए लोग अपने Business Profile के रूप में Business से जुडी जानकारियाँ Google के Search Result और Google Maps पर डालते हैं।
  • Google Pay - यह Google के द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी सेवा (Service) है जिसके जरिए ऑनलाइन पैसों का लेन-देन किया जाता है।
  • Google Docs - इसके जरिए ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स बनाने का कार्य किया जाता है और साथ ही में इसके जरिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में बने हुए डाक्यूमेंट्स को भी ऑनलाइन Open किया जा सकता है।
  • Google Drive - यह Google की एक ऐसी सेवा (Service) जिसके जरिये यूजर्स ऑनलाइन अपने डाक्यूमेंट्स और फाइल्स को इसमें संग्रहित कर सकते हैं।
  • Google Photos - यह लगभग सभी Android डिवाइसों में एक फोटो गैलरी के रूप में Install होता है। आप इसमें ऑनलाइन Unlimited Photos को Upload कर सकते हो और अपनी इच्छानुसार उन्हे Download भी कर सकते हो।
  • Google Play Music - यह सभी Android डिवाइसों में एक Music Player के रूप में Install होता है। आप इसमें ऑनलाइन Songs भी सुन सकते हैं।
  • Google Translate - यह Google की एक ऐसी सेवा (Service) है, जोकि 100 से भी ज्यादा भाषाओं को Translate कर सकता है अथवा इसके इस्तेमाल से किसी एक भाषा को या फिर किसी वेबपेज की भाषा को किसी दूसरी भाषा में बदला जा सकता है।
  • Google Analytics - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी सेवा (Service) है जिसके जरिए Website Owners अपनी वेबसाइट का रिपोर्ट देख सकते हैं।
  • Google Hangout - यह Google द्वारा निर्मित एक Messenger है, जोकि मुख्य रूप से वीडियो चैटिंग के लिए प्रसिद्ध है।
  • Google Duo - यह Google द्वारा निर्मित एक Video Calling App/Software है। Video Calling के मामले में यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध App/Software है।
  • Google Meet - यह भी Google द्वारा निर्मित एक Video Calling App/Software ही है। इसकी एक ख़ास बात यह है कि इसमें एक साथ 16 लोगो के साथ वीडियो कालिंग करी जा सकती है।
  • Google Keep - यह एक प्रकार की नोटबुक है, जिसमें आप अपने विचारों को लिख सकते हैं और साथ ही में आप इसमें सुरक्षित Notes को Share भी कर सकते हैं।
  • Google News - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली News Service है, जिसमें यूजर्स News देख सकते हैं।
  • Google Books - यह किताबों का एक विशाल भण्डार है जिसमें आप किताबों को ऑनलाइन खोज कर पढ़ सकते हैं।
  • Google Calendar - यह Google द्वारा निर्मित एक Calendar है, जिसमें Date तो देख ही सकते हैं और साथ ही में आप इसमें अपने अनुसार Schedule भी Set कर सकते हैं।
  • Google Images - यह Google की एक ऐसी Service है जिसमें आप इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी Image को Search कर सकते हैं।
  • Google Now - यह Google का एक App है जिसमें Google Search कर सकते हैं।
  • Google Assistant - यह Google की एक ऐसी Service है, जिससे कि यूजर को उसके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का ऑडियो के रूप में उत्तर मिलता है।
  • Google Patents - यह भी Google की तरह एक Search Engine है जिसमे आप Patents खोज सकते हैं।


Google किस देश की कंपनी है?

Google एक अमेरिकी कंपनी है और अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में Google का मुख्यालय स्थित है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Google एक विश्व स्तरीय Company है, जिसके चलते इसलिए Google की शाखाएँ विश्व के कई देशो में हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।


Google की शुरुवात कैसे हुई?

Google कंपनी की शुरुवात एक सर्च इंजन के रूप में हुई थी। सन् 1996 में कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले पी.एच.डी. के दो छात्र लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अपने एक Research Project के दौरान एक ऐसा सर्च इंजन बनाने का सोचा जिसमें वे Websites को Rank करके उसे दूसरी वेबसाइटों से Compare कर सकें। उस समय उनके द्वारा बनाये गए सर्च इंजन का नाम BACKRUB था।

उस समय वे अपने सर्च इंजन में किसी वेबसाइट को Keywords के अनुसार Rank करते थे, अथार्त सर्च इंजन में खोजा गया Keyword जिस Webpage में जितनी अधिक बार लिखा होता था, उस Webpage को ही सर्च इंजन में Rank किया जाता था। उसके बाद सन् 1997 में इस सर्च इंजन का नाम बदल कर Googol रखा जाना था, परन्तु गलती से इस सर्च इंजन का नाम Google रख दिया गया।

आपको बता दें कि Googlol एक गणितीय शब्द है जिसका अर्थ होता है कि 1 संख्या के पीछे 100 बार जीरो।

शुरुवाती समय में Google का डोमेन google.stanford.edu था, लेकिन बाद में Google ने अपना खुद का डोमेन 15 सितम्बर सन् 1997 को रजिस्टर किया। Google की शुरुवात एक सर्च इंजन के रूप में हुई थी, परन्तु Google धीरे-धीरे बहुत प्रकार के प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदान करने लगा जिसके चलते Google एक सर्च इंजन के रूप में ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि धीरे-धीरे Google एक मल्टीनेशनल कंपनी बन चुका है जोकि अपने यूजर्स को इंटरनेट से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदान करता है।


Google अपनी कमाई कैसे करता है?

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Google एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी ज्यादातर Services फ्री होती हैं। चाहे वह Google Search की Service हो, Gmail ID की Service हो या फिर Google की अन्य किसी और प्रकार की Service हो, सभी Services ज्यादातर फ्री ही होती हैं। लेकिन Google की ज्यादातर Service फ्री होने के बावजूद भी आखिरकार Google अपनी कमाई कैसे करता है? इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।

तो दोस्तों आपको बता दें कि Google की कमाई का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन (Advertisement) है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, Google अपनी कमाई विज्ञापनों से करता है। विज्ञापनों से पैसे कमाने के लिए Google की अपनी 2 Services हैं, आइये उनके बारे में जानते हैं -

1. Google Ads/Adwords
Google Ads/Adwords यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी ऑनलाइन विज्ञापन सेवा (Online Advertising Service) है, जिसके चलते कुछ Business Companies अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस आदि का विज्ञापन Google से करवाते हैं और वे Business Companies विज्ञापन करवाने के बदले Google Company को पैसे देती हैं। लेकिन आपको बता दें कि Google से विज्ञापन करवाने वाली Business Companies को Google को तब ही पैसे चुकाने पड़ते हैं जब कोई Visitor उनके Ads अथवा विज्ञापन पर Action लेता है।

2. Google Adsense
Google Adsense यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके चलते Google Company अपनी कमाई तो करता ही है, साथ ही में Publishers और Creators भी इस प्रोग्राम से कमाई करते हैं। इस प्रोग्राम के चलते YouTube Videos और Websites पर Google अपने विज्ञापन चलाता है। उसके बाद विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ प्रतिशत पैसा Google अपने पास रखती है और कुछ प्रतिशत पैसा YouTube Creators और Publishers को देती है।

अगर हम Google Adsense द्वारा Creators और Publishers को दिए जाने वाले पैसों के प्रतिशत की बात करें तो Google Adsense सभी YouTube Creators को उनकी Videos में आने वाले विज्ञापनों का 55 प्रतिशत धन मिलता है और शेष 45 प्रतिशत धन YouTube अपने पास रखता है। ठीक इसी तरह ब्लॉग वेबसाइट चलाने वाले Publishers भी Google Adsense के लगाए हुई Ads से कमाई गई राशि का 68 प्रतिशत ही मिलता है, और शेष 32 प्रतिशत भाग Google अपने पास रख लेती है।


Google का मालिक कौन है?

अगर हम Google के मालिक अथवा निर्माताओं की बात करें तो Google के निर्माता और मालिक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन हैं, इन दोनों ने ही मिलकर Google का निर्माण किया और ये दोनों की Google Company के मालिक भी हैं।

अगर हम Google के CEO की बात करें तो Google के CEO सुन्दर पिचाई हैं, जोकि भारतीय मूल के हैं। एक भारतीय विश्व की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी के CEO हैं, यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है।


निष्कर्ष

इंटरनेट को सुविधाजनक बनाने में Google की अहम् भूमिका है और आने वाले समय में Google और भी अत्याधुनिक होने वाला है, जिसके चलते आने वाले समय में लोग इंटरनेट को और अधिक सुविधाओं के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Google क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकरी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को सोशल साइट्स जैसे - फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
5 best music making software for PC in hindi

अगर आप भी एक म्यूजिशियन हैं या फिर आप डिजिटल तरीके से म्यूजिक बनाने के शौक़ीन हैं और आप अपने डिजिटल म्यूजिक सम्बन्धित कार्यों को करने के लिए एक अच्छे म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर (Music Making Software) की तलाश में हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको 5 Best Music Making Software के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर डिवाइस में डिजिटल म्यूजिक सम्बन्धित कार्यों को कर सकते हैं। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


5 Best Music Making Software For PC


1. Abelton Live

Download Link

Abelton Live एक ऐसा म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW (Digital Audio Workstation) है जिसका इस्तेमाल म्यूजिक प्रोड्यूर्स तो करते ही हैं, साथ ही में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल DJ's भी करते हैं इसलिए इस सॉफ्टवेयर को Live Performance के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में आपको दो Interface देखने को मिलेंगे जिसमें से एक Arrangement View है और दूसरा Session View है। यह एक अच्छी Quality का म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW (Digital Audio Workstation) है इसलिए अगर आप Professional स्तर पर म्यूजिक सम्बन्धित कार्य करना चाहते हैं तो आप इस Software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Abelton Live एक Paid सॉफ्टवेयर है अथवा इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप Vocal/Instrument Recording, Music Making, Arranging और Mixing-Mastering आदि डिजिटल म्यूजिक सम्बन्धित कार्य कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर MacOS और Windows आदि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


2. Logic Pro X

Download Link

Logic Pro X एक बेहद ही जबरदस्त म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW (Digital Audio Workstation) है। यह सॉफ्टवेयर Apple कंपनी का प्रोडक्ट है और Apple कंपनी का प्रोडक्ट होने के कारण इस सॉफ्टवेयर को सिर्फ Apple की MacBook में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक प्रोफेशनल म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर है और दुनिया के बहुत सारे प्रोफेशनल म्यूजिक प्रोड्यूसर और साउंड इंजीनियर्स भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके Music/Songs बनाते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत तरह के फीचर्स मिल जाएंगे जिसके चलते आप म्यूजिक सम्बन्धित कार्यों को बेहद ही अच्छी क्वालिटी में कर सकते हैं।

Logic Pro X एक Professional Music Making सॉफ्टवेयर है जिसके चलते आप इस सॉफ्टवेयर को फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं अथवा Logic एक Paid सॉफ्टवेयर है। इस म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW का इस्तेमाल करके आप Vocal/Instruments Recording और Music Making से लेकर Mixing-Mastering करके एक पूर्ण सांग का निर्माण कर सकते हैं।


3. FL Studio (Fruity Loops)

Download Link

FL Studio अथवा Fruity Loops सॉफ्टवेयर Image-Line कंपनी का प्रोडक्ट है। यह सॉफ्टवेयर Music Making के मामले में बहुत ज्यादा लोकप्रिय DAW (Digital Audio Workstation) है और ज्यादातर Music Producers इसी सॉफ्टवेयर पर अपने Music Career की शुरुवात करते हैं। Music Making के मामले में FL Studio ज्यादातर Music Producers की पहली पसंद है और ज्यादातर Music Producers और DJ's इसी सॉफ्टवेयर की मदद से Song Remix/Remake करते हैं। यह सॉफ्टवेयर दूसरे DAW सॉफ्टवेयर्स की तुलना में इस्तेमाल करने में बेहद आसान है।

FL Studio भी एक Paid Music Making Software है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके Professional स्तर पर Music Making सम्बन्धित कार्य किये जा सकते हैं। विश्व में बहुत सारे प्रसिद्ध और प्रोफेशनल DJ's और Music Producers भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। यह सॉफ्टवेयर Android, Windows और MacOS आदि तीनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


4. Pro Tools

Download Link

Pro Tools Professional Music Studios में इस्तेमाल किया जाने वाला म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW है। Pro Tools सॉफ्टवेयर Music Making के साथ-साथ बेहतर Sound Designing, Sound Recording और Mixing-Mastering आदि कार्यों के लिए भी एक बेहद प्रसिद्ध DAW (Digital Audio Workstation) है। Pro Tools में आपको वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो एक Professional DAW में होने चाहिए। इस सॉफ्टवेयर पर पूरा गाना (Full Song) तैयार किया जा सकता है और आपको बता दें कि अधिकतर म्यूजिक डायरेक्टर्स इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके Songs बनाते हैं।

Pro Tools का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा अथवा यह एक Paid म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर (DAW) है। अगर आप भी एक ऐसे सॉफ्टवेयर की तालाश में हैं जिसमें प्रोफेशनल तरीके से पूरा गाना (Full Song) बनाया जा सके तो आप हमारी सलाह से इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। यह सॉफ्टवेयर Windows और MacOS आदि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


5. Cubase

Download Link

Cubase म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर्स के मामले में बहुत ज्यादा लोकप्रिय म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके Song Making सम्बन्धी सभी कार्य प्रोफेशनल तरीके से किये जा सकते हैं। आपको बता दें कि Cubase एक प्रोफेशनल म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर अथवा DAW होने के बावजूद भी यह सभी म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर्स (DAW) की तुलना में सबसे ज्यादा सरल सॉफ्टवेयर है अथार्त Cubase को बेहद ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Cubase विशेष तौर पर म्यूजिक मेकिंग के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग,ऑडियो डिजाइनिंग, ऑडियो एडिटिंग और Mixing-Mastering आदि कार्यों के लिए भी जाना जाता है।

Cubase भी एक Paid DAW है अथवा इस म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इस सॉफ्टवेयर को प्रोफेशनल स्तर पर ज्यादातर म्यूजिक स्टूडियोज में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी एक ऐसे DAW की तलाश में हैं जिसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल करके Songs बनाये जा सकें तो आप इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। यह सॉफ्टवेयर Windows और MacOS आदि प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


यह भी पढ़ें - 5 बेहद ही शानदार ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स



निष्कर्ष

इस पोस्ट में बताए गए सभी म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर्स अथवा DAW (Digital Audio Workstation) बेहद ही जबरदस्त हैं। दुनिया भर के कई म्यूजिक स्टूडियोस में इन्ही म्यूजिक मेकिंग सॉफ्टवेयर्स की मदद से कार्य किये जाते हैं। अगर आप म्यूजिक सम्बन्धित कार्य प्रोफेशनल स्तर पर करना चाहते हैं तो आप अपनी इच्छानुसार इनमे से किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी 5 Best Music Making Software for PC जरूर पसंद आई होगी और आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
2 टिप्पणियाँ
blogging kya hai in hindi

इस आधुनिक समय में इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है, लेकिन सभी ऑनलाइन कार्यों में ब्लॉगिंग सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑनलाइन काम है जिसको करके घर बैठे अच्छे-खासे पैसे कमाएं जा सकते हैं।

अगर ब्लॉग्गिंग से परिचित नहीं है, तो आप निराश न हो क्योकि इस आर्टिकल में हम ब्लॉगिंग से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब देंगे जैसे - ब्लॉगिंग क्या होती, ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं, ब्लागिंग करने के लिए क्या जरूरी है, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं आदि।

तो आइये दोस्तो एक-एक करके ब्लॉगिंग से जुड़ी इन जानकारियों को समझते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ब्लॉगिंग के बारे में समझने से पहले हमें ब्लॉग के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए, तो सबसे पहले हम जानेंगे कि ब्लॉग क्या होता है -


ब्लॉग क्या है

ब्लॉग को हम एक ऐसे वेब पेज या वेबसाइट के रूप में समझ सकते हैं जिस पर निरन्तर अथवा समयानुसार नए लेख (Articles)पब्लिश किये जाते हैं। आप अभी जो लेख पढ़ रहे हैं वह भी एक Blog पर ही पढ़ रहे हैं।

अगर अभी भी आपको समझ नहीं आया कि ब्लॉग क्या है, तो चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिये आपने गूगल पर सर्च किया: ब्लॉगिंग क्या है, अब गूगल के सर्च रिजल्ट में जितने भी लेख(Articles) आते हैं, वह सभी एक ब्लॉग ही हैं। उस ब्लॉग पर जाकर आप वहां पर उपलब्ध जानकारी अथवा लेख को पढ़ सकते हो।


ब्लॉग्गिंग क्या है? (What is Blogging in Hindi)

दोस्तों ब्लॉग क्या है, यह तो आप अब जान गए होंगे। अब सवाल आता है, ब्लॉगिंग क्या है? आपके इस सवाल का सीधा सा जवाब है कि ब्लॉग लिखना और उसे मैनेज करने के कार्य को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है।

आसान शब्दों में ब्लॉगिंग का मतलब एक वेबसाइट बनाकर उसपर निरन्तर नए लेख लिखने और उस ब्लॉग वेबसाइट को मैनेज करने के काम को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

अगर आप भी किसी विषय में विशेष जानकारी है जिसे आप लोगो तक पहुँचाना चाहते हैं या फिर आपको लेख लिखने का शौक है तो आप भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। आज के समय में दुनिया भर में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर्स हैं जो ब्लॉग्गिंग करके अच्छी-खासी राशि प्रति महीना कमा रहे हैं।


अपने ब्लॉग की शुरुवात कैसे करें?

ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। आप दो तरह से ब्लॉग बना सकते हैं। एक तो फ्री ब्लॉग जिसमें आपको कुछ इन्वेस्ट नहीं करना होगा जिसके चलते आप साधारण स्तर पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं या फिर आप ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए भी फ्री ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और दूसरा है प्रोफेशनल ब्लॉग जिसमें आपको डोमेन और होस्टिंग के लिए कुछ Investment करना पड़ेगा।

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म हैं जिनकी मदद से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और आपको बता दें कि Blogger अथवा www.Blogger.com पूरे विश्व के सभी फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। अधिकतर ब्लॉगर्स इसी पर अपने ब्लॉग की शुरुवात करते हैं।

प्रोफेशनल स्तर पर ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी Domain और Hosting है। अब बात आती है की डोमेन और होस्टिंग क्या होती है।

Domain - इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त आपने .com .in .net ऐसे ही कई और नाम आपने कई वेबसाइट्स के URL में देखे होंगे इन्हें ही डोमेन कहा जाता है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको भी अपने ब्लॉग के नाम के लिए ऐसे ही एक डोमेन कि आवश्यकता होगी।

Hosting - होस्टिंग वह होती है जहां पर आपके ब्लॉग का सारा डेटा एकत्रित होता है और आपके यूजर आपके ब्लॉग को होस्टिंग सर्वर के माध्यम से ही एक्सेस करते हैं।

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, ओर ब्लॉगिंग करने के लिए सीरियस हैं तो आप हमारी सलाह से ब्लॉगिंग में जरूर इन्वेस्ट करके प्रोफेशनल स्तर पर ब्लॉग्गिंग करें। लेकिन अगर आप अभी ब्लॉगिंग सीख रहे हैं और आप इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते तो आप फ्री ब्लॉग बना कर भी ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं।


Blog किस Topic पर बनायें?

दोस्तों ब्लॉग का Topic आपको वही चुनना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो, क्योकि अगर आपने कोई ऐसा Topic चुना जिसमें आपकी रूचि नहीं है, तो हो सकता है की आप उस Topic पर रोज़ाना नए लेख न लिख पाओ। लेकिन अगर आपको अपने Topic के बारे में अच्छी जानकारी है और आपकी उसमें रूचि भी है, तो आपके लिए उस Topic पर ब्लॉग बनाना आसान होगा।

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे टॉपिक हैं जैसे - Technology, Entertainment, Food Recipe, Sports, Health आदि जैसे और भी बहुत प्रकार के Topics हैं। लेकिन हमारी सलाह से आप किसी ऐसे टॉपिक को ही चुनें जिसमें कम्पटीशन कम हो, इससे आपकी ब्लॉग वेबसाइट के आर्टिकल्स बेहद ही आसानी से गूगल में रैंक हो पाएंगे।

आप English Blog या Hindi Blog बना सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी Regional Language में भी ब्लॉग बना सकते हैं।


ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है?

ब्लाग्गिंग से पैसा कमाने के कई तरीके है, अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारे Visitors आने लग जाते हैं अथवा आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आने लग जाता है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से बेहद अच्छी-खासी राशि कमा सकते हैं। ब्लॉग वेबसाइट के जरिए किन-किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं आइए उनके बारे में जानते हैं -

Google Adsense

Google Adsense ब्लॉग से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है। जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर Google Adsense के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हो।

अगर आपको नहीं पता है कि Google Adsense क्या है तो हम आपको बता दें कि गूगल एडसेंस एक Ad नेटवर्क है जिसकी मदद से एक ब्लॉगर अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर Ads अथवा विज्ञापन लगा सकते हैं, जिसके बदले में Google Adsense उन्हें पैसे देता है।

अन्य Ad नेटवर्क

Google Adsense के अलावा और भी कई Ad नेटवर्क हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे:-Media.net, PropellerAds, InfoLinks. Chitika  etc.

Affiliate Marketing

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मॉर्केटिंग भी एक बहुत अच्छा तरीका है। एफिलिएट मॉर्केटिंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे।

अगर आपको नहीं पता है कि Affiliate Marketing क्या है? तो हम आपको बता दें कि एफिलिएट मॉर्केटिंग में आपको किसी कंपनी अथवा किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स को Promote करके उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री करवानी होती है जिसके बदले में वो कंपनी आपको कुछ कमीशन देगी।

एफिलिएट मॉर्केटिंग करने के लिए  Amazon सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेबसाइट है। शायद आपको जानकर हैरानी होगी कई बार एफिलिएट मॉर्केटिंग से होने वाली कमाई Google Adsense से भी ज्यादा होती है।

Sponsered Post

जब आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर अधिक मात्रा में Traffic आने लगता है और आप एक अच्छा Audience Base बना लेते हो तब आपके पास Sponser Post के लिए मेल आ सकते हैं, अगर आपको Sponser Post के लिए मेल नहीं आते हैं तो आप खुद भी आपके Niche से Related कंपनी को Outreach कर सकते हो और उन्हें अपने ब्लॉग पर उनके लिए Sponser Post करने का ऑफर दे सकते हो।

अगर हम Sponser Post से होने वाली कमाई की बात करें तो एक स्पॉन्सर पोस्ट से आप कम से कम 50 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं।

अन्य तरीके

आपको बता दें कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए बताये गए उपरोक्त सभी बेहद मुख्य तरीके हैं, इनके अलावा भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे - आप अपने ब्लॉग पर किसी यूट्यूब चैनल अथवा किसी नई वेबसाइट्स का प्रमोशन करके और किसी Third Party के Banner Ad लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं।


क्या ब्लॉग्गिंग को Carrier बनाया जा सकता है?

यदि आप एक छात्र हैं या फिर आप कोई जॉब करते हैं तो आप पार्ट-टाइम ब्लॉग्गिंग करके शुरुवात कर सकते हैं। आजकल पूरे विश्व सहित भारत में भी ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर देखने को मिलते हैं जो ब्लॉग्गिंग करके प्रति महीना कई लाखो रुपये कमाते हैं। अपना Carrier बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है।

ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है पर इसमें सफल होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योकि कम्पटीशन हर जगह है। यदि आप शुरुवात में थोड़ी-सी मेहनत कर लें तो आप अपने ब्लॉग अथवा अपनी ब्लॉग वेबसाइट को सफल बना सकते हैं और साथ ही में आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट से अच्छी-खासी राशि भी कमा सकते हैं।


निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जरूर मिल गए होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कई कमायें? जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
5 best photo editing software for pc in hindi

अगर आप भी एक प्रोफेशनल फोटो-ग्राफर हैं या फिर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बेहद आकर्षक Pictures को Upload करके ज्यादा-से-ज्यादा Likes और Comments बँटोरना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत तो अवश्य पड़ेगी। इसलिए अगर आप भी अपनी Pictures को Edit करने के लिए एक अच्छे Photo Editing Software की तलाश में हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योकि इस पोस्ट में हम आपको 5 Best Photo Editing Software for PC के बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -



5 Best Photo Editing Software for PC


1. Adobe Photoshop


Adobe Photoshop फोटो एडिटिंग के मामले में पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और आज के समय में तो फोटो एडिटिंग का अर्थ ही Photoshop हो गया है। यह एक ऐसा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल स्तर (Professional Level) पर फोटो एडिटिंग करने के लिए किया जाता है और आपको यह भी बता दें कि दुनिया भर में ज्यादातर फिल्मों के पोस्टर्स भी इसी सॉफ्टवेयर की मदद से बनाये जाते हैं। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ज्यादा कठिन नहीं है आप थोड़ी-सी प्रैक्टिस के साथ इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आप भी प्रोफेशनल स्तर पर फोटो एडिटिंग का कार्य करना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर Adobe कंपनी का प्रोडक्ट है और जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Adobe एडिटिंग और डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर्स के मामले में पूरे विश्व में एक बहुत मशहूर कंपनी है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पैसे चुकाने होंगे अथवा यह एक Paid सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर को Windows और MacOS आदि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं या फिर आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इसकी Official Website www.adobe.com पर Visit करें।


2. Adobe Lightroom


Adobe Lightroom एक ऐसा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जोकि आजकल बहुत तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर विशेष तौर पर Color Correction, Best Filters और Presets Import/Export आदि फीचर्स के लिए जाना जाता है। जिनका इस्तेमाल करके फोटो को एक Professional Look दिया जा सकता है। आप इस सॉफ्टवेयर को प्रोफ़ेशनल स्तर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको Color Correction और सामान्य स्तर पर फोटो एडिटिंग के बारे में जानकारी है तो आप इस सॉफ्टवेयर को बेहद ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको फोटो एडिटिंग और Color Correction से सम्बन्धित जानकारी नहीं है तो आप इंटरनेट पर उपलब्ध Adobe Lightroom Presets का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Adobe का ही प्रोडक्ट होने के कारण यह सॉफ्टवेयर Photos की Quality के मामले में बेहद ही विश्वसनीय सॉफ्टवेयर है। यह एक Paid सॉफ्टवेयर है जिसके चलते इस सॉफ्टवेयर पर फोटो एडिटिंग करने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे। Adobe Lightroom की एक ख़ास बात यह भी है कि आप इस सॉफ्टवेयर को Windows और MacOS के साथ-साथ Android, iOS और Apple TV आदि प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं या फिर आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.adobe.com पर जरूर Visit करें।


3. Pixelmator Pro


Pixelmator Pro भी एक बहुत जबरदस्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। आपको बता दें कि Pixelmator Pro फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को सिर्फ Apple के डिवाइसों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस सॉफ्टवेयर में RAW Pictures को भी Edit कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आपको Photos को Edit करने के लिए बहुत सारे ऐसे Tools मिलेंगे जोकि प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप प्रोफेशनल स्तर (Professional Level) पर फोटो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं अथवा यह कहा जा सकता है कि यह भी एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। अगर आपको फोटो एडिटिंग करने की जानकारी है तो आप इस सॉफ्टवेयर को बेहद ही सरलता के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप भी Apple के डिवाइस जैसे - MacOS और IPad आदि डिवाइसों का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने Apple के डिवाइस के लिए एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तालाश में हैं तो आप हमारी सलाह से Pixelmator Pro सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करें। इस सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे अथवा यह एक Paid सॉफ्टवेयर है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं या फिर आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इसकी Official Website www.pixelmator.com पर Visit करें।


4.Corel Paint Shop pro


Corel Paint Shop Pro भी एक बहुत शानदार फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सारे प्रोफेशनल एडिटिंग Tools मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप इस सॉफ्टवेयर में प्रोफेशनल स्तर पर फोटो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं। अगर हम इस सॉफ्टवेयर के Interface की बात करें तो इस सॉफ्टवेयर का Interface बहुत सरल है अथवा इस सॉफ्टवेयर को बेहद ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इसमें नए-नए Creative Presets मिलेंगे और आप इसमें 360° की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। आप इस सॉफ्टवेयर को बेहद ही सरलता से इस्तेमाल करके अपनी Pictures को एक Professional Look दे सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर Windows के अलावा किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है यानी कि इस सॉफ्टवेयर को केवल Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक Paid सॉफ्टवेयर है अथवा इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा। लेकिन इस सॉफ्टवेयर की Price दूसरे प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स की तुलना में कम है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं या फिर आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी Official Website www.paintshoppro.com पर Visit करें।


5. Cyberlink Photo Director


Cyberlink Photo Director भी एक बहुत मशहूर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का Interface बेहद ही सरल है जिसके चलते आप इस सॉफ्टवेयर पर बेहद ही आसानी से फोटो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं। अगर हम इस सॉफ्टवेयर के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें विशेष Al Tools मिलेंगे और साथ ही में Express Layer Templates और Customizable Templates का फीचर भी आपको इस सॉफ्टवेयर में मिलेगा। आपको बता दें कि इस सॉफ्टवेयर को आप बेहद ही सरलता से अथवा आसान तरीके से इस्तेमाल करके Professional Results प्राप्त कर सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है। यह भी एक Paid फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ही है अथवा आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदकर इस्तेमाल करना होगा। अगर आप भी अपने Mac या फिर Windows डिवाइस के लिए एक सस्ते और अच्छे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तलाश में हैं तो आप हमारी सलाह से इसी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करें। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं या फिर आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी Official Website www.cyberlink.com पर Visit करें।



निष्कर्ष

इस पोस्ट में बताये गए सभी फोटो एडिटिंंग सॉफ्टवेयर्स बेहद ही शानदार हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बेहद ही अच्छी Quality में फोटो एडिटिंग कर सकते हैं और अपनी पिक्चर्स को एक Professional Look तो दे ही सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी 5 Best Photo Editing Software For PC जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
2 टिप्पणियाँ
best collar mic for youtube in India

आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब पर कार्य करके पैसे कमाते हैं। लेकिन यूट्यूब पर यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ-साथ यूट्यूबर्स की संख्या भी दिन-भर-दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते यूट्यूब पर यूट्यूबर्स की आपस में प्रतिस्पर्धा ही बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर आप भी एक यूट्यूबर हैं और आपको भी कैमरे के सामने वीडियो रिकॉर्ड करते समय आवाज ठीक से रिकॉर्ड न हो पाने की समस्या रहती है जिसके चलते आप एक अच्छे Coller Mic की तलाश में हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Best Collar Mic for YouTube in India के बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -



Best Collar Mic for YouTube in India


1. Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone



Check on Amazon

Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone यूट्यूब सम्बन्धित कार्य करने के लिए बेहद ही जबरदस्त Mic है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Coller Mics और अन्य प्रकार के Mics के लिए Boya एक प्रसिद्ध Brand है। इस Mic को यूट्यूब सम्बन्धित कार्यों के अलावा भी निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल किये जा सकता है जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए, फ़ोन कॉल पर बात करते हुए और इंटरव्यू लेते हुए आदि। अतः इस Coller Mic का इस्तेमाल बहुत प्रकार के कार्यों के लिए किया जा सकता है।

इस Mic में आपको 20ft अथवा 6 मीटर की Cable मिलेगी जिसके चलते आप इस Mic को 6 मीटर की दूरी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही में इस Mic में आपको 3.5 mm का Audio Jack मिलेगा जिससे कि इस Mic को आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और कैमरा आदि डिवाइसों से Connect कर सकते हैं। इस Mic के इस्तेमाल से आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए अपनी आवाज को बेहद साफ़ और बिना किसी Noise के ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 136 g
  • Product Dimensions - 12.7 x 5.1 x 10.2 cm
  • Batteries - 1 LR44 batteries required.
  • Item model number - BYM1
  • Colour - Black
  • Connector - 3.5 mm Jack
  • Battery Type - Alkaline
  • Hardware Platform - Tablet, Camcorder, Smartphone
  • Power Source - battery-powered


2. ISSLM200 Lavalier Microphone


Check on Amazon

ISSLM200 Lavalier Microphone का इस्तेमाल यूट्यूब सम्बन्धित कार्यों के लिए तो किया जा ही सकता है और साथ ही में इस Mic के इस्तेमाल से आप इंटरव्यू और अन्य पॉडकास्टिंग सम्बन्धित कार्य भी कर सकते हैं। इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को अपने कंप्यूटर और मोबाइल आदि जैसे डिवाइसों के साथ Connect कर सकते हैं और साथ ही में आप इसमें 6.5 mm का जैक भी जोड़ सकते हैं जिससे कि आप इस Mic को DSLR कैमरा और ऑडियो इंटरफ़ेस आदि जैसे और भी बहुत प्रकार के बड़े डिवाइसों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Mic में आपको 20ft अथवा 6 मीटर का Wire मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को 6 मीटर की दूरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Mic की खास बात यह है कि इस Mic में प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलेगा। इस Mic में आपको एल्युमीनियम बॉडी मिलेगी। इस Mic में Power Supply एक बटन बैटरी के जरिए होती है।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 68 g
  • Product Dimensions - 2.8 x 1.5 x 1.5 cm
  • Item model number - ISSLM200
  • Colour - Black
  • Connector - 3.5 mm Jack
  • Material - Others
  • Size - Others


3. Drumstone Microphone


Check on Amazon

Drumstone Microphone का इस्तेमाल करके आप बेहद साफ़ आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस Mic का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब सम्बन्धित कार्य तो कर ही सकते हैं साथ ही में आप इसके इस्तेमाल से संगीत सम्बन्धित रिकॉर्डिंग कार्य भी कर सकते हैं। यह एक Omnidirectional Condenser Mic है जिसके चलते आपको इस Mic में अच्छी Quality की रिकॉर्डिंग तो मिलेगी ही और साथ ही में आप इसमें Noise के रिकॉर्ड होने से भी छुटकारा पा सकते हैं। इस Collar Mic की एक खास बात यह है कि इसके साथ आपको एक Tripod भी मिलेगा।

इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को स्मार्टफोन्स और कैमरा आदि जैसे डिवाइसों के साथ सीधे Connect कर सकते हैं। इस Mic में आपको 1.2 मीटर की केबल मिलेगी जिसके चलते आप इस Mic को 1.2 मीटर तक की दुरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम इसके साथ मिलने वाले Tripod की बात करें तो आप इस Tripod पर 2.5 KG तक के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही में आप इसमें 5.5 से 8.8cm तक की चौड़ाई वाले फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Collar Mic से सम्बन्धित जानकारियाँ -

  • Brand - Drumstone
  • Model - For All Smartphones
  • Item Weight - 99.8 g
  • Product Dimensions - 5 x 5 x 10 cm
  • Item model number - For All Smartphones
  • Batteries Included - Yes
  • Batteries Required - No
  • Material - Plastic & Metal


4. Kimloo Lavalier Lapel Coller Microphone


Check on Amazon

Kimloo Lavalier Lapel Coller Microphone का इस्तेमाल यूट्यूब के कार्यों के लिए तो किया जा ही सकता है और साथ ही में आप इस Mic को Interview, Podcasting, Conference Call और अन्य प्रकार के रिकॉर्डिंग सम्बन्धित आदि कार्यों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी यूट्यूब के साथ-साथ बताये गए इन सभी कार्यों को करने के लिए एक ऐसे Collar Mic की तालाश में हैं जिसे आप बेहद कम दाम में खरीद सकें या फिर आप एक नए यूट्यूबर हैं और एक Collar Mic खरीदने के लिए आपका बजट कम है तो हमारी सलाह से आप इसी Collar Mic को ही खरीदें।

इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर्स आदि डिवाइसों के साथ Connect कर सकते हैं। इस Mic में आपको 1.22 मीटर की केबल मिलेगी जिसके चलते आप इस Collar Mic को 1.22 मीटर की दूरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Mic को रखने के लिए आपको एक पाउच भी मिलेगा।

इस Collar Mic से सम्बन्धित जानकारियाँ -

  • Brand - kimloo
  • Item Weight - 109 g
  • Package Dimensions - 10 x 10 x 6 cm
  • Item part number - VOICE RECORDER 01
  • Batteries Required - No


5. Maono AU-400 Lavalier Microphone


Check on Amazon

Maono AU-400 Lavalier Microphone एक ऐसा Mic है जोकि सस्ता होने के बावजूद भी बेहद अच्छा काम करता है। आप इस Mic को यूट्यूब के कार्यों के लिए तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं और साथ ही में आप इस Mic का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते हैं जैसे - फ़ोन पर बात करते हुए, मीटिंग करते हुए और इंटरव्यू लेते हुए आदि। अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं और एक Collar Mic खरीदने के लिए आपका बजट बेहद कम है तो आप इस Mic को खरीद सकते हैं क्योकि यह Mic उपरोक्त सभी Mics में से सबसे सस्ता Mic है।

इस Mic में आपको 3.5 mm का ऑडियो जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को स्मार्टफोन, कंप्यूटर/लैपटॉप और कैमरा आदि जैसे डिवाइसों के Connect कर सकते हैं। यह Mic अपने आस-पास की हर प्रकार की आवाज को रिकॉर्ड कर लेता है। आपको बता दें कि अगर आप सस्ती कीमत में एक अच्छा Collar Mic खरीदना चाहते हैं तो यह Mic आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 81.6 g
  • Product Dimensions - 12 x 9 x 3 cm
  • Item model number - AU-400
  • Colour - Black


निष्कर्ष -

इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी Collar Mics के बारे में बताया है वे सभी बेहद ही अच्छी Quality के Collar Mics हैं जिनका इस्तेमाल यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने में तो किया जा ही सकता है और साथ ही में आप इन Mics के इस्तेमाल से रिकॉर्डिंग सम्बन्धित कई अन्य कार्य भी कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Best Collar Mic for YouTube in India जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हाँ हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
2 टिप्पणियाँ
text to speech hindi in android

अगर आपके पास भी बहुत सारी Text Files हैं और आप उन Text Files को अपने Android Phone का इस्तेमाल करके Audio में बदलना चाहते हैं परन्तु आपको यह नहीं पता है कि Android Phone का इस्तेमाल करके Text को Audio में किस प्रकार बदला जाता हैं? तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Android Phone के इस्तेमाल से Text को Audio में कैसे बदलें इसके बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


Text to Speech in Android Phone

अगर हम Android फ़ोन में Text से Audio बनाने वाले Android Apps के बारे में बात करें तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे Text से Audio बनाने वाले Apps मिल जाएंगे परन्तु हम आपको बता दें कि सभी Apps पर आप Text से Audio बनाने का कार्य अच्छे तरीके से नहीं कर सकते हैं। हमारी सलाह से आप Text से Audio बनाने के लिए Narrator Voice नाम के App का इस्तेमाल करें। Text से Audio बनाने के मामले में Narrator Voice बेहद ही जबरदस्त Android App है। तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Narrator Voice का इस्तेमाल करके Text को Audio में कैसे बदला जाता है।
Step - 1

 Download Link 

  • सबसे पहले आप Narrator Voice को अपने Android Phone में Install कर लें।
  • इस App को Install करने के बाद जब आप इस App को ओपन करेंगे तो आप सबसे पहले Loop ON कर लें।
  • उसके बाद इस App में आपको कुछ Settings करनी होंगी। जिसके लिए आपको नीचे की तरफ बाएं कोने में एक Icon बना मिलेगा आप उस पर Tap कर दें।
  • उसके बाद आपके सामने Configuration की लिस्ट आजाएगी। जिसमें से आप पहले वाले विकल्प पर Tap कर दें।
  • जिसके बाद आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी Effect को अपने अनुसार चुन सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी Effect को नहीं चुनना चाहते हैं तो आप इसे इसे Default पर ही रहने दें।
  • उसके बाद फिर से Configuration की लिस्ट आएगी जिसमे आपको Language पर Tap करें।
  • उसके बाद आपको उस भाषा को चुनना है जिसमें आप Text डालकर Speech/Audio प्राप्त करना चाहते हैं।
  • भाषा चुनने के बाद आप फिर Configuration की लिस्ट में पहुंच जाएंगे।
  • आखिरी विकल्प में आपको वह आवाज चुननी है जिसमें आप Speech चाहते हैं। इसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।
  • Configuration पूरी करने के बाद आप अपने Text को Type अथवा Paste करें जिसकी आप Speech प्राप्त करना चाहते हैं।
  • Text डालने के बाद आप उस Speech को सुनने  के लिए नीचे की तरफ दिए हुए Play/Pause के Icon पर Tap करें।
/
  • उसके बाद आपसे एक Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow कर देना है अथवा आपको Allow पर Tap करना है।
  • फिर आपको आपके Text की Speech सुनने को मिलेगी।
तो दोस्तों इसी तरह आप भी Text को Speech में बदल सकते हैं और जब आपका Text Speech में Convert हो जाये तो आपको उस Speech को Audio में कैसे बदलना है अथवा उस Speech को किस प्रकार  Audio फाइल के रूप में Memory में Save करना है उसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। तो आइये दोस्तों जानते हैं -

  • Text की Speech को ऑडियो फाइल के रूप में अपने फ़ोन की मैमोरी कार्ड/फ़ोन स्टोरेज में Save करने के लिए आप इसमें नीचे की ओर दाहिनी तरफ बने हुए Icon पर Tap करें।
  • उसके बाद आप Save पर Tap करदें। अतः इसके बाद आपके फ़ोन में आपके Text के Speech की Audio Save हो जाएगी।
तो दोस्तों इसी तरह आप भी अपने Text को Speech में Convert करके उसे ऑडियो फाइल के रूप में अपने फोन में Save कर सकते हैं।



Audio Effect कैसे Add करें?

अगर आप चाहते हैं कि जिस Speech को आपने ऑडियो के रूप में Text से Convert किया है वह ऑडियो बेहद ही जबरदस्त और प्रोफेशनल सुनाई दे। तो उसके लिए आप इस App में कुछ Audio Effects का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन Audio Effects के इस्तेमाल से आप उस Convert किये गए Speech को बहुत ज्यादा निखार सकते हैं। तो आइए दोस्तों जानते हैं कि इस App में Audio Effect कैसे Add करते हैं।

  • अपने Text की Speech में Audio Effect डालने के लिए, सबसे पहले आप Wave जैसे दिखने वाले Icon पर Tap करें।
  • उसके बाद आप Select पर Tap करें।
  • Select पर Tap करने के बाद आपके सामने Audio Effects की लिस्ट आजाएगी।
  • आइए इन Effects के बारे में विस्तार से जानें -
  1. Volume - इसके इस्तेमाल से आप अपनी Speech की आवाज के स्तर को अपने अनुसार घटा-बढ़ा सकते हैं।
  2. Speed - इसके इस्तेमाल से आप अपनी Speech की बोलने की गति को अपने अनुसार घटा-बढ़ा सकते हैं।
  3. Chorus - यह एक ऐसा Effect है जिसके इस्तेमाल से आपकी Speech की आवाज सुनने में ऐसी लगेगी जैसे लोगो का समूह अथवा बहुत सारे लोग मिलकर उस Speech को बोल रहे हैं।
  4. Compressor - यह एक प्रकार का Special Effect है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी Speech की आवाज को साफ़(Clear) एवं आकर्षक बना सकते हैं।
  5. Distortion - इस Effect का इस्तेमाल करने से Speech की आवाज भारी और फटी हुई बन जाती है।
  6. Echo - यह एक ऐसा Effect है जिसका इस्तेमाल करने से आप अपनी Speech की आवाज को गूंजा सकते है अथवा इस Effect का इस्तेमाल करने से आवाज गूंजती है।
  7. Flanger - इस Effect के इस्तेमाल से आप अपनी Speech की आवाज को एक लहर के साथ उसमें भारीपन ला सकते हैं।
  8. Gargle - यह एक ऐसा Effect है जोकि आपकी Speech की आवाज को एक Bubbling Sound बनाता है।
  9. Reverb - इस Effect का इस्तेमाल करने से आप अपनी Speech की आवाज को गूंजा और फैला सकते हैं अथवा इसके Effect के इस्तेमाल से Speech की आवाज फैलकर गूंजती है।

निष्कर्ष

यह Android Application Text to Speech के मामले में बहुत प्रसिद्ध Android App है। इस App का इस्तेमाल करके आप अपने Android Phone में Text to Speech का कार्य हमारे द्वारा बताये गए तरीके के अनुसार कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी (Hindi Text to Speech in Android Phone) जरूर पसंद आई होगी और आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा दी हुई इस जानकारी को शेयर करने बिल्कुल भी न भूलें।
Share
Tweet
Pin
Share
2 टिप्पणियाँ
Older Posts

About me

About MeHello guys , My name is Gaurav and I am from Delhi, India. I am a student and part-time blogger. In this website, I will give you technical information in Hindi. I hope you like our website.

Donate us

Donate us

Amazon Shopping

Follow Us

  • facebook
  • instagram
  • twitter

SUBSCRIBE

Categories

  • Computer
  • Gadgets
  • Internet
  • Mobile
  • Online money
  • Tips and Tricks
  • YouTube

recent posts

© 2020 Techguruhindi - All rights reserved | Designed by ThemeXpose